Railway NTPC 2024 : 12वी पास के लिए निकली शानदार वेकेंसी जल्दी करे आवेदन!

Railway NTPC 2024 : अगर 12वी पास है और आपका भी सपना है रेलवे में नौकरी पाने का तो ये ख़बर आपके लिए बहुत ही खास हो सकता है, क्योंकि हाल ही में रेलवे ने 12वी लेवल के छात्र के लिए शानदार वैकेंसी निकली है। आपको बता दूं कि रेलवे ने 3000 से भी ज्यादा पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है, जिसमें अभ्यर्थी अपने उम्र और एजुकेशन क्वालीफिकेशन के हिसाब से फॉर्म को भर सकते हैं इस वैकेंसी के बारे में आगे डिटेल बताया गया।

Railway NTPC 2024 Criteria

  • Education: Passed 10+2 (Intermediate) For More Details Read Notice
  • Age : 18-33 (Age As on 01.01.2025)
  • Gen / OBC : Rs.500/- (Rs.400 Fee Refunded After Appearing CBT Exam)

    SC / ST / ExM / PwD : Rs. 250/- (Rs.250 Fee Refunded After Appearing CBT Exam)

    All Female: Rs. 250/- (Rs.250 Fee Refunded After Appearing CBT Exam)
  • Application Start : 21-09-2024
  • Last Date Apply Online : 20-10-2024
  • Correction Date : 23 Oct to 01 Nov 2024

Railway NTPC 2024 Education

Railway NTPC 2024 के पद के लिए न्यूनतम क्वालिफिकेशन (योग्यता) बारहवी पास रखा गया है जिसमे आपको मिनिमम 50% मार्क्स से पास होना जरूरी है, तब ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

Railway NTPC 2024 Age Limit

Railway NTPC 2024 में एज लिमिट की बात करें तो इसमें 18 से 33 साल की उम्र रखी गई है जिसमें एससी एसटी जनरल ओबीसी और फीमेल कैंडिडेट के लिए छूट दी गई है। इस फॉर्म को आप 21 सितंबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक भर सकते हैं।

Railway NTPC 2024 Total Post

इस बार रेलवे ने एनटीपीसी 2024 में टोटल 3445 पोस्ट रखी गई है जिसमे की 2022 पोस्ट Commercial Cum Ticket Clerk के लिए 990 पोस्ट Junior Clerk Cum Typist के लिए 361 Accounts Clerk Cum Typist के लिए और 72 पोस्ट Trains Clerk के लिए दी गई हैं। कैंडिडेट अपने योगिता के हिसाब से अपने पसंदीदा पोस्ट के फॉर्म को भर सकते हैं।

Leave a Comment