OPPO F27 Pro Plus: IP69 रेटिंग Powerful 68W चार्जर के साथ लॉन्च जाने क्या है फीचर्स

हाल ही में Oppo ने अपना F सीरीज का एक और फोन Oppo F27 Pro Plus भारत में लांच किया है। यह फोन उन लोगों के लिए खास है, जो एक प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं। इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ इस फ़ोन में 6.7inch की 3D कर्ल्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इस फ़ोन में IP66, IP68 and IP69 की रेटिंग भी दी गई हैं। इस फोन के बारे में आगे डिटेल बताया गया है

Oppo F27 Pro Plus Specifications

Oppo F27 Pro Plus Display

Oppo F27 Pro Plus 5g में 6.7inch का Full HD+ 3D Curved डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93% है। साथ ही इस फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और 950 निटस पीक ब्राइटनेस दी गई है। जो गेमिंग और स्क्रॉलिंग को बहुत ही स्मूथ बनाता है। इसके अलावा, डिस्प्ले 1.07 बिलियन रंगों को सपोर्ट करता है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 394PPI है।

और भी पढ़ें : Redmi A3X : डेली यूज के लिए है ये Best स्मार्टफोन, जाने क्या है फीचर्स

Oppo F27 Pro Plus Camera

Oppo F27 Pro Plus में कैमरा सेटअप भी काफी तगड़ा देखने को मिल रहा है। इस फ़ोन के रियर में 64 MP का मेन कैमरा जिसे आप इस फोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते है साथ ही 2 MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी दिया गया है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 MP का कैमरा दिया गया है।

Oppo F27 Pro Plus Processor

Oppo F27 Pro Plus में Dimensity 7050 | Octa Core | 2.6 GHz प्रोसेसर चिपसेट दिया गया है । जो इस स्मार्टफोन को बेहद पावरफुल और फास्ट बनाता है। और इसी वजह से इस फोन में चाहे आप हेवी गेमिंग कर रहे हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, यह प्रोसेसर हर टास्क को स्मूथली और परफेक्ट हैंडल करता है। इसके साथ ही, 12GB RAM और बड़ी स्टोरेज दी गई है जिसमें आप काफी मात्रा में अपना फोटोस ,एप्लीकेशन और डाटा स्टोर कर सकते हो।

Oppo F27 Pro Plus Battery & Charger

Oppo F27 Pro Plus में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो एक दिन से भी ज्यादा चल सकती है। इसके साथ ही, 67W टर्बो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जो बहुत ही जल्दी फोन को चार्ज कर देता है और इस फोन को लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।

और भी पढ़ें : Moto G45 5G: पहली बार Powerful प्रोसेसर Snapdragon 6s Gen के साथ हुआ लॉन्च!

Oppo F27 Pro Plus Key Features

  • 8 GB RAM | 128 & 256 GB ROM
  • Dimensity 7050 | Octa Core | 2.6 GHz
  • 64MP + 2MP Rear Camera | 8MP Front Camera
  • 6.7 inch Full HD+ 3D Curved AMOLED
  • 5000 mAh & 68W Charger

ये भी पढ़ें : Lava Blaze X 5G: 14,999 की बजट में Lava का है ये Best स्मार्टफोन, जाने क्या है फीचर्स

Leave a Comment