MG Windsor EV: 136PS Powerful बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक कार हुआ लॉन्च

MG Windsor EV : दुनिया में पॉल्यूशन को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल वाले वाहन की डिमांड घाट कर आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की मेंटेनेंस लागत पेट्रोल और डीजल वाहनों के मुकाबले काफी कम होती है , जिस वजह इसकी मांग और ज्यादा बड़ रहा है। इसी बीच कार बने वाली कम्पनी में से एक MG ने अपना एक MG Windor EV कार को लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है इस कार में 136PS की मैक्सिमम पावरफुल बैटरी , 18 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स डी गई हैं। ये कार फिल हाल 2 कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई है । इस EV कार के Features, Price और Warranty में आगे बताया गया हैं।

MG Windsor EV Specification

  • 38kWh Li-ion battery
  • Max power: 136PS• Max torque: 200Nm
  • 18″ diamond-cut alloy wheels• Flush door handles
  • Panoramic sunroof
  • 604-litres boot capacity
  • Lifetime battery warranty
  • Free charging for 1 year
  • Starts at 9.99 Lakh
MG Windsor EV

MG Windsor EV Features

  1. डिजाइन : Windsor EV का डिजाइन इसके स्लीक और मॉडर्न लुक काफी अट्रैक्टिव है। इसमें 18 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसे प्रीमियम फील देते हैं। इसके साथ ही, फ्लश डोर हैंडल्स इस कार को और भी स्टाइलिश बनाते हैं। यह हैंडल्स न केवल देखने में शानदार हैं, बल्कि एयरोडायनामिक रूप से भी कार के परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता हैं। इस का पैनोरमिक सनरूफ आपके ड्राइविंग अनुभव को और भी खास बनाता है। खुला आसमान और शानदार व्यू के साथ आप इस इलेक्ट्रिक कार में सफर का मजा ले सकते हैं।
  2. बैटरी : MG Windsor EV में 38kWh की Li-ion बैटरी दी गई है जो इसे जबरदस्त पावर देती है। यह बैटरी 136PS की मैक्सिमम पावर और 200Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करती है जिस कारण इस पावर के साथ आप इस कार को शहर की सड़कों से लेकर हाईवे तक हर जगह आपको बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा।  इसके अलावा, बैटरी की परफॉर्मेंस भी काफी लंबी है, जिससे यह कार ज्यादा दूरी तय कर सकती है।
  3. बूट स्पेस : 604-लीटर का बूट स्पेस इस कार में काफी बड़ा दिया गया है, जिससे आप अपने सफर के दौरान ज्यादा से ज्यादा सामान आराम से रख सकते हैं। चाहे लंबी रोड ट्रिप हो या शहर में शॉपिंग, जिस से बूट स्पेस में आपको जगह की कमी नहीं महसूस होगी । और आप कंफर्टेबल फील करेंगे ।

MG Windsor EV Price

MG Windsor EV को कुछ हि दिन पहले लॉन्च किया गया है, इस EV कार में 604-लीटर का बूट स्पेस , 38kWh की Li-ion बैटरी और 18 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिस कारण इस की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख रुपये से रखी गई है, जो इस सेगमेंट में इसे एक किफायती विकल्प बनाती है। इसकी स्टाइलिश डिज़ाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और फ्री चार्जिंग ऑफर के कारण, यह कार काफी ज्यादा शानदार है।  

MG Windsor EV Battery Warranty

Windsor EV के साथ कंपनी 1 साल की फ्री चार्जिंग सुविधा दे रही है, जो इसे दूसरे कम्पनी के कार से और भी अलग बनाता है। इसके अलावा, कार के साथ लाइफटाइम बैटरी वारंटी भी दी जा रही है, जो आपकी चिंता को खत्म कर देती है। और आप फ्री चार्जिंग ड्यूरेशन खतम होने के बाद भी रिपेयर और एक्सचेंज करवा सकते है ।

इस आर्टिकल में बताई गई सारी जानकारी इंटरनेट से ले गई है ।आप इस EV कार के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट या फिर नजदीकी रिटेलर से भी कॉन्टैक्ट कर सकते है ।

और ये भी पढ़े : Lava Blaze 3 5g Launch Date : Best बजट 5g स्मार्टफोन होने वाला है लॉन्च जानें क्या है फीचर्स

Leave a Comment