Mahindra Thar ROXX 4×4 : Best फीचर्स और धांसू लुक के साथ हुआ लॉन्च!

Mahindra Thar ROXX 4×4 : ऑफ रोडिंग का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में सबसे पहले महिंद्रा थार का नाम याद आता है, हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एक और SUV को लांच किया है जिसका नाम Thar ROXX 4×4 है। महिंद्रा की इस Thar में काफी शानदार फीचर दी गई है जिससे ऑफ रोडिंग करने में अब और भी मजा आने वाला है। इस Thar में दमदार इंजन, प्रीमियम फीचर्स, और पॉवरफुल ऑफ-रोडिंग सिस्टम दी गई हैं । ये thar स्पेशियली उन लोगों के लिए बनाया गया है जीने ऑफ रोडिंग और एडवेंचर करना पसंद है ।

जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे कि महिंद्रा एक ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर करने वाली कंपनी में से एक है हाल ही में कंपनी ने Mahindra Thar ROXX 4×4 को लॉन्च किया है. इस थार में आकर्षक लुक , दमदार बॉडी,ABS और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम एलॉय व्हील और 2184 cc का इंजन और 172 bhp@3500 rpmकी पावर जैसी फीचर्स दी गई है। Mahindra Thar ROXX 4×4 की Specification ,Features , Engine और Price के बारे में आगे बताया गया है।

Thar ROXX 4×4 Specification

महिंद्रा के इस थार में काफी शानदार फीचर्स दी गई है,जो इसे एक प्रीमियम SUV बनाते हैं।

  1. पावर स्टीयरिंग
  2. एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  3. एयर कंडीशनर
  4. ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग
  5. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  6. एलॉय व्हील्स
  7. मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील
  8. इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
Mahindra Thar ROXX 4×4

Thar ROXX 4×4 Design

Mahindra Thar ROXX 4×4 मे काफी बोल्ड डिजाइन और कलर दी गई है जिस वजह से यह यूजर का ध्यान अपनी और तुरंत आकर्षित करती है। इस थार मे LED लाइट्स और अलॉय व्हील्स इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं। इसका बॉक्सी लुक और ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस इसे किसी भी तरह के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर बेहतरीन बनाते हैं।

Thar ROXX 4×4 Engine

Mahindra Thar ROXX 4×4 मे 2184 cc का डीज़ल इंजन दिया गया हैं, जो 172 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम शानदार तरीके से काम करता है, जिस वजह से ड्राइविंग करते समय काफी बेहतरीन फील होता है, फिर चाहे आप प्लान सड़क पे ड्राइव कर रहे हों या पहाड़ों में ऑफ-रोडिंग।

Thar ROXX 4×4 Capacity & Mileage

Mahindra Thar ROXX 4×4 मे 57 लीटर की फ्यूल टैंक दिया गया है लेकिन भाई अगर इसकी माइलेज की बात करें तो ये SUV 15.2 kmpl की माइलेज देती है , जिस वजह से आप इस गाड़ी की टंकी फुल करने के बाद 800 से ज्यादा किलोमीटर तक चल सकते हैं और आप लंबी ड्राइव का आनंद ले सकेंगे।

Thar ROXX 4×4 Specification

Thar ROXX 4×4 Safety Features

थार ROXX में 5 लोगों के बैठने की जगह दी गई हैं,जिससे इसे फैमिली कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ABS और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएँ इसे और भी सुरक्षित और आरामदायक बनाती हैं। 4×4 ड्राइव सिस्टम के साथ Mahindra Thar ROXX 4×4 हर तरह के टेढ़े-मेढ़े रास्तों को आसानी से पार कर सकती है। इसकी ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत बॉडी इसे हर मौसम और इलाके के लिए परफेक्ट बनाते हैं।

Thar ROXX 4×4 Price

महिंद्रा की ये थार फिल हाल तीन वेरिएंट में लांच हुई है, MX5 कि कीमत Rs 18.79 lakh,  AX7L:
Rs 22.49 lakh और AX5L : Rs 20.99 lakh रखी गई हैं। इन कर की कीमत अलग-अलग स्टेट में बदलते रहती है तो आप अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हो।

इस थार मे दमदार इंजन और परफॉर्मेंस ,ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ,शानदार माइलेज,सुरक्षा फीचर्स,मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन दी गई हैं। Mahindra Thar ROXX 4×4 उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया हैं जो एडवेंचर के साथ स्टाइल, परफॉर्मेंस, और आराम चाहते हैं।

और ये भी पढ़ें : MG Windsor EV: 136PS Powerful बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक कार हुआ लॉन्च

Leave a Comment