Infinix Hot 50 5G Price in India: क्या आप भी मिडरेंज के बजट में एक नया पावरफुल परफॉरमेंस वाला स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है तो ये फोन आपकी चॉइस हो सकती हैं क्योंकि Infinix ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Infinix Hot 50 5G लॉन्च कर दिया है, बताया जा रहा है इसमें 48MP कैमरा और Infinix Ai फीचर्स दिया गया हैं. आपको बता दे कि यह फ़ोन भारत में 5सितम्बर को लॉन्च हो चुका है.
दोस्तो आप सभी लोग जानते होंगे की Infinix एक स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कम्पनी मे से एक है, हालही में कम्पनी ने Infinix Hot 50 5g को भारत में लांच किया है, Infinix के इस फोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 500mAh का बैटरी दी गई हैं. इस फोन में Infinix के खास AI फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर के एक्सपीरियंस को और अधिक स्मार्ट और कस्टमाइज़्ड बनाते हैं। फोन की डिजाइन और फीचर्स इसे इस प्राइस सेगमेंट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन है । इस फोन के Specifications,Features और Price के बारे में आगे बताया गया है।
Infinix Hot 50 5G Specification
- 6.7 “120Hz HD+ LCD Display
- 48MP Main Camera
- 8MP Front Camera
- Dimensity 6300 SOC Processor
- 5000mAh Battery
- 18w Charging
- Infinix Al Features
Infinix Hot 50 5G Display
Infinix Hot 50 5G में 6.7 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे 1600 x 720px रेजोल्यूशन और 395ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, इसमें अधिकतम 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है.
Infinix Hot 50 5G Camera
इस फोन के रियर में 48MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए गई है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे आप बेहतर क्वालिटी में वीडियो कॉल सेल्फी और 1080p @ 30 fps तक में फ्रंट विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.इसके कैमरा में Infinix के AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
Infinix Hot 50 5G Processor
इस फोन में Dimensity 6300 SOC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे इस बजट सेगमेंट में एक पावरफुल परफॉर्मेंस देता है। यह चिपसेट मल्टीटास्किंग, गेमिंग और ग्राफिक-इंटेंसिव कार्यों को बिना किसी लैग के आसानी से संभालता है। फोन की 8/4GB रैम और स्टोरेज के ऑप्शन्स दिए गए हैं जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। इसके साथ ही, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर और UI के साथ आता है, जो यूज़र इंटरफेस को स्मूथ और आसान बनाता है।
Infinix Hot 50 5G Battery & Charging
Infinix के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया गया है, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 65 मिनट का समय लगेगा.

Infinix Hot 50 5G Price
बात करें Infinix Hot 50 5G Price के बारे में तो यह फ़ोन भारत में 5 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे लांच हो चुका है, यह फ़ोन दो स्टोरेज आप्शन के साथ लॉन्च हुआ है ,इस फोन की कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत: ₹9,999 और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत: ₹10,999 रखी गई है , इसका फर्स्ट सेल फ्लिप्कार्ट पर देखने को मिलेगा. इस फोन की अधिक जानकारी के लिए आप Infinix के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है ।
और ये भी पढ़ें : Techno Pova 6 Neo 5g : 12,XX9 की बजट में लॉन्च हुआ ये Best स्मार्टफोन