Vivo ने हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत है इसका 200MP कैमरा, जो बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त powerful परफॉर्मेंस के साथ आता है। इस फोन के बारे में आगे डिटेल में बताया गया है

Vivo X 100 Ultra Specifications
- 6.78-inch FHD+/2K Samsung E7 AMOLED D
- 200MP Telephoto + 50MP Wide + 50MP Ultra Wide Camera
- 50MP Front Camera
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Processor
- 5500 mAh (non-removable) & 80W Charger
Vivo X 100 Ultra Display
Vivo X100 Ultra में 6.78-इंच का बड़ा FHD+/2K Samsung E7 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतरीन विजुअल्स और गहरी काले रंग की डिटेल्स और ब्राइट कलर रेंडरिंग के साथ एक शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है।
और भी पढ़ें : Xiaomi 14 CIVI: LEICA कैमरा Powerful प्रोसेसर के साथ हुआ लांच, जाने क्या है फीचर्स
Vivo X 100 Ultra Camera
Vivo X100 Ultra का कैमरा सिस्टम इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें 200MP का Zeiss APO Super Telephoto कैमरा दिया गया है । इस कैमरा से आप अल्ट्रा-क्लियर और डिटेल्ड फोटोज़ वीडियो कैप्चर कर सकते है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा है, जो Samsung JN1 सेंसर के साथ आता है जिसे आप बेहतरीन क्वालिटी में सेल्फी और वीडियो कॉल पे बात कर सकते है ।
Vivo X 100 Ultra Processor
इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर हाई-एंड परफॉर्मेंस और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए जाना जाता है। इससे गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और दूसरी हेवी टास्क्स बिना किसी लैग के पूरे किए जा सकते हैं। साथ ही इस फोन में 12GB और 16GB LPDDR5X RAM के ऑप्शन्स दिए गए हैं, जो इसे और भी ज्यादा पावरफुल बनाते हैं। इसके अलावा, स्टोरेज के लिए 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे यूज़र्स को पर्याप्त स्टोरेज स्पेस मिलता है।

Vivo X 100 Ultra Battery & Charging
इस स्मार्टफोन में काफी तगड़ा बैटरी दी गई है क्यों की इस फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है । जो पूरे 1 से 2 दिन का बैकअप आराम से दे सकती हैं। इसके अलावा इस फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है, जिससे आपका फोन जल्दी चार्ज हो जायेगा और आप फोन को लंबे समय तक यूज कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : Realme 13+ 5g : 80W फास्ट चार्जर Powerful प्रोसेसर के साथ लॉन्च