Realme 13+ 5g : 80W फास्ट चार्जर Powerful प्रोसेसर के साथ लॉन्च

Realme 13+ 5G Launch Date in India: अगर आप मिडरेंज के बजट में एक दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, Realme ने भारत में अपने एक और तगड़ा स्मार्टफ़ोन Realme 13+ 5g लॉन्च कर दिया है । इसमें 8GB रैम के साथ 80W फास्ट चार्जर और 5000mAh का बैटरी दिया गया है. बताया जा रहा है की इसकी कीमत 24 से 26 हज़ार के बिच होगी.

Realme 13+ 5g Specifications

  • 120Hz OLED Esports Display
  • 50MP Sony LYT-600 OIS Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • Dimensity 7300 Energy 5G Chipset
  • 5000mAh Battery & 80W Ultra Charge

Realme 13+ Display

इस फोन में में 16.94cm (6.67 इंच) की FHD+ OLED Esports डिस्प्ले दी गई है, जो आपको एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। साथ ही इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और इसमें अधिकतम 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दी गई है , जिसे आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह अच्छी से यूज कर सकते हैं। लो बेज़ल और फ्लैगशिप डिजाइन के साथ, यह स्मार्टफोन प्रीमियम लुक और फील देता है।

Realme 13+ Camera

इस फोन में 50MP का Sony LYT-600 OIS कैमरा दिया गया है, जो आपको हर फोटो और वीडियो में काफी तगड़ा फोटो कैप्चर करता है । यह कैमरा OIS और EIS दोनों ही तकनीकों को सपोर्ट करता है, जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान स्थिरता बनी रहती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो आपको क्लियर और डिटेल्ड फोटो लेने में मदद करता है। इसके साथ ही, आप 1080P 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Realme 13+ 5g Processor

इस फोन में Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जो इस स्मार्टफोन को बेहद पावरफुल और फास्ट बनाता है। और इसी वजह से इस फोन में चाहे आप हेवी गेमिंग कर रहे हों या मल्टीटास्किंग कर रहे हों, यह प्रोसेसर हर टास्क को स्मूथली और परफेक्ट हैंडल करता है। इसके साथ ही, 12GB RAM और बड़ी स्टोरेज दी गई है जिसमें आप काफी मात्रा में अपना फोटोस ,एप्लीकेशन और डाटा स्टोर कर सकते हो।

Realme 13+ 5g Battery & Charging

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो एक दिन से भी ज्यादा चल सकती है। इसके साथ ही, 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जो बहुत ही जल्दी फोन को चार्ज कर देता है और इस फोन को लंबे समय तक यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Xiaomi 14 CIVI: LEICA कैमरा Powerful प्रोसेसर के साथ हुआ लांच, जाने क्या है फीचर्स

Leave a Comment