Xiaomi 14 CIVI: LEICA कैमरा Powerful प्रोसेसर के साथ हुआ लांच, जाने क्या है फीचर्स

अगर आप भी एक प्रीमियम क्वालिटी के कैमरा वाले फोन देख रहे हो तो यह Xiaomi 14 CIVI  आपके लिए क्योंकि Xiaomi के इस CIVI सीरीज वाले फोन में Snapdragon 8s Gen 3 के प्रोसेसर के साथ LEICA कैमरा की फीचर्स दी गई है, जिससे क्लिक की गई फोटो काफी हद तक बेहतरीन आती है यह फोन फिलहाल तीन वेरिएंट में आई है और इसकी Matcha Varient जो कि नेचर से इंस्पायर होकर बनाई गई है।

Xiaomi 14 CIVI Specifications

Xiaomi 14 CIVI Display

Xiaomi 14 CIVI में 6.5 5इंच का Quard Curve 120Hz की Amoled डिस्प्ले दिया गया है। जो आपको एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है। साथ ही इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और इसमें अधिकतम 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दी गई है , जिसे आप घर के अंदर और बाहर दोनों जगह अच्छी से यूज कर सकते हैं। लो बेज़ल और फ्लैगशिप डिजाइन के साथ, यह स्मार्टफोन प्रीमियम लुक और फील देता है।

Xiaomi 14 CIVI Camera

Xiaomi 14 CIVI में Leica का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP Light Hunter 800 + 50MP Leica Telephoto lens + 12 MP Ultra Wide कैमरा दी गई है और साथ ही 32 MP के ड्यूल सेल्फी कैमरा दी गई है जिसे आप 4k क्वॉलिटी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI Processor

Xiaomi 14 CIVI में पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। जो इस स्मार्टफोन को बेहद तेज और स्मूथ बनाता है। इसके साथ ही 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे आपको मल्टीटास्किंग बिना किसी प्रोब्लम के कर सकते है साथी आप इस फोन में अधिक मात्रा में फोटो वीडियो और  फाइल स्टोर कर सकते हैं बिना किसी चिंता के।

Xiaomi 14 CIVI Battery & Charger

Xiaomi 14 CIVI  में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो एक दिन तक का बैकअप आराम से दे सकती है। फिर चाहे आप गेमिंग कर रहे हों, वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हों या फिर सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हों । इसके साथ ही इस फोन में 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के कारण आप अपने फोन को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Xiaomi 14 CIVI Key Features

  • 6.55 inch 1.5K 120Hz Quad Curved AMOLED Display
  • Rear Camera 50MP
  • Front Camera 32MP + 32MP
  • 8s Gen 3 Mobile Platform | Octa Core | 3 GHz
  • 8 GB RAM | 256 GB ROM
  • 4700 mAh & 67W Charger

इसे भी पढ़ें  : Moto G04 : 6,249 बजट सेगमेंट में Motorola का मोस्ट Affordable स्मार्टफोन

Leave a Comment