Lava Blaze X 5G: अगर आप भी इंडियन फोन के फैन हैं तो ये फोन आपकी चॉइस हो सकता है क्यों हाल ही में Lava ने 14,999 में अपने एक 3D कर्व डिस्प्ले वाला फोन Lava Blaze X 5g को लांच कर दिया हैं। बताया जा रहा है इस फोन में शानदार फीचर्स दी गई है जिससे यह मार्केट में यूजर्स का ध्यान अपनी और अट्रैक्ट कर रहा है। 3D कब डिस्प्ले होने की वजह से यह फोन प्रीमियम लुक देता है। इस फोन के बारे में आगे डिटेल में बताया गया है
Lava Blaze X 5G Specifications

Lava Blaze X 5G Display
Lava Blaze X 5G में 6.78 इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई हैं , जिससे आप नॉर्मल लाइट कंडीशन में बिना किसी प्रोब्लम के यूज कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में AMOLED पैनल और 3D कर्व्ड डिजाइन दी गई है जिससे यह स्मार्टफोन प्रीमियम फील देता है।
ये भी पढ़ें : Motorola Edge 50 Powerful प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशंस
Lava Blaze X 5G Camera
Lava Blaze X 5G में कैमरा सेटअप भी काफी तगड़ा दिया गया है। इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा : 64MP Sony सेंसर + 2MP का मैक्रो कैमरा साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है जिससे सेल्फी काफी शानदार आती है।
Lava Blaze X 5G Processor
Lava Blaze X 5G की परफॉरमेंस काफी शानदार है क्यों कि इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 Chipset प्रोसेसर दी गई हैं । जिस वजह से आप इस फोन में मल्टीटास्किंग,गेमिंग या हेवी एप्लीकेशंस यूज कर सकते है बिना किसी लैग के। इसके साथ ही, 8GB तक की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं, जिसमे आप काफी मात्रा में डाटा स्टोर कर सकते हैं बिना कि स्टोरेज और लैग के।
LAVA Blaze X 5G Battery & Charger
ये भी पढ़ें : Redmi K70 Ultra: 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Redmi का ये Best स्मार्टफोन जाने क्या है फीचर्स
Lava Blaze X 5G में 5000mAh की दमदार Li-Polymer बैटरी दी गई है। इसके साथ ही इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है, जिससे आपका फोन चार्ज (0-100%) होने में सिर्फ 110 मिनट का समय लगता है । जिस वजह से यूजर्स को बार-बार चार्जिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और वे अपने फोन का उपयोग लंबे समय तक कर सकते हैं।

Lava Blaze X 5G Key Features
- 6 GB RAM | 128 GB ROM
- 6.667 inch 3D Curved Amoled Display
- MediaTek Dimensity 6300 Chipset
- 64MP Rear Camera | 16MP Front Camera
- 5000 mAh Battery
ये भी पढ़ें : Vivo T3 Pro 5G: Best फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च डेट हुआ कन्फर्म